गंदगी का जिम्मेदार अकेला नगर निगम ही क्यों सभी सम्माननीय अपने मोहल्ले के जागरूक नागरिक संगठन जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी भी इसका सही मायने में जिम्मेदार होता है चाहे वह किसी भी क्षेत्र का सामाजिक विचार रखने वाला किसी भी धर्म का भी क्यों ना हो उसकी अपनी नैतिक सामाजिक कई क्षेत्रों में उसकी जिम्मेदारी बनती है क्योंकि यह लोग ही अपने वालों का उत्साह बढ़ाते हैं इन्हीं के कहने पर या इशारों पर समाज चलता है
क्षेत्र का पार्षद हो या इस क्षेत्र का नगर निगम या अन्य क्षेत्र का जिम्मेदार व्यक्ति क्यों ना हो इन सब की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है अतिक्रमण करने करवाने में यह साफ सफाई स्वच्छ रखने में इनके विरूद्ध मर्जी के कुछ भी नहीं होता है इसी में समाज का व्यक्ति ही आता है*
सम्मानीय हो या दंड हो इन्हीं व्यक्तियों को मिलना चाहिए भरपाई भी हम सब मिलकर अपने क्षेत्र की करते हैं नगर निगम के माध्यम से इन्हें मनोनीत किया जाता है जय नगर निगम अधिकारी हो या पार्षद हो या क्षेत्र का जिम्मेदार व्यक्ति पार्षद क्यों ना हो हमारे लिए सर्वोपरि सर्व सम्मानीय यही हमारे क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक की भूमिका निभाते हैं चाहे वह स्वच्छ भारत के लिए काम करने में भी इन्हीं की महती भूमिका होती है या उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अन्याय करने में भी बहुत बड़ी भूमिका होती है कई बार इनके विरोधी लोग झूठी शिकायत भी करते हैं ऐसा इनका मानना है ऐसा कई बार उनकी आड़ में वह लोग भी चाहे मकान का हो चाहे दुकान का हो चाहे रोड का हो या टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियां क्यों ना हो जरूरत से ज्यादा लोग नाजायज तरीके से रोड पर खड़ी कर देते हैं इनकी जिम्मेदारी चाहे क्षेत्र के थाना प्रभारी हूं पुलिस डिपार्टमेंट से संबंधित यातायात को रिया पार्षदों एवं नगर निगम विधायक सांसद और जिले के कई अन्य वादों से लगाकर ब्लॉक तहसील विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदय जिले के कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम हो या एसडीओपी हो जब पुलिस अधीक्षक हो माननीय जिले के जिलाधीश महोदय हो कलेक्टर महोदय और समाज का सबसे पीछे और नीचे का भी व्यक्ति उसकी भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी सम्मानीय कलेक्टर महोदय की जिम्मेदारी बनती है स्वच्छ भारत में तो फिर हम क्यों ना मिलकर बुरे काम बुरी चीज गलत अतिक्रमण गलत यातायात करने में सब लोग मिलकर सपोर्ट प्रयोग करें एक अकेला जिम्मेदार पार्षद ही नहीं होता है मगर हां जिम्मेदारी नगर निगम के पार्षद और अधिकारी की लापरवाही अकेली नहीं कहेंगे भूल भी होती है सुधारने की बहुत आवश्यकता है इसके लिए सचमुच में जिम्मेदार भी कहीं ना कहीं लोग उन्हें मानते हैं उन्हें समझना भी चाहिए नगर निगम के माध्यम से बहुत बड़ा अमला दिया गया है किसी भी प्रकार की भूल नगर निगम को बिल्कुल नहीं होने देना चाहिए मेरा आपसे निवेदन है संबंधित व्यक्ति को टारगेट ना बनाते हुए उन से निवेदन कर उन्हें अपने मोहल्ले पर विशेष ध्यान देने की बहुत ज्यादा सख्त आवश्यकता है यह राजनीति छोड़कर करें तो देश अपने आप सुधर सकता है मेरा भोपाली नहीं मेरा मध्यप्रदेश सचमुच बहुत सुंदर है बहुत ही ज्यादा हमारा शहर का नाम होता है भोपाल का नाम होता है प्रदेश का नाम होता है आपको गर्व महसूस होगा कि मेरा भारत महान हम सब लोग मिलकर करें स्वच्छता पर ईमानदारी से काम यही है मेरा भारत महान जय हिंद वंदे मातरम भारत माता की जय आपका राष्ट्रहित में सहयोग करने के लिए अनेक कदम आपके साथ चलने के लिए पत्रकार विनोद सूर्यवंशी प्रधान संपादक न्यू भोजराज टाइम्स अध्यक्ष एमपी प्रेस क्लब भोपाल हमेशा सरकार और संस्था सामाजिक लोगों की विचारधारा पर काम करने के लिए अग्रसर कदम रहता है और रहेगा भारत माता की जय हम सब एक हैं भारत की विचारधारा नेक है मेरा मध्यप्रदेश हम सुधरेंगे जग सुधरेगा
गंदगी का जिम्मेदार अकेला नगर निगम ही क्यों सभी सम्माननीय अपने मोहल्ले के जागरूक नागरिक संगठन जनप्रतिनिधि