मध्य प्रदेश विद्युत मंडल घनघोर लापरवाही

भोपाल पंचशील नगर में जबरदस्त लापरवाही शासकीय कर्मचारियों की आए दिन बनी रहती है ऐसे कर्मचारियों को क्यों सरकार बढ़ावा दे रही है समझ में नहीं आ रहा है मध्य प्रदेश विद्युत मंडल घनघोर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को दिन पर दिन सहयोग देते चले आ रही है यह भ्रष्टाचार को क्यों बढ़ावा दे रही है मध्य प्रदेश सरकार या इनके अधिकारी लोक यह किसी के समझ में नहीं आया है आए दिन इस एरिया में दिन में भी सड़क की ट्यूब लाइट स्ट्रीट लाइट जलती रहती है कभी मरकरी लाइट जलती रहती है और कई बार  रात में स्ट्रीट लाइट चालू नहीं करते हैं कभी तो सफाई नहीं होती है ना करवाते हैं ना कोई संदेश देते हैं ना लापरवाही पर कोई कंट्रोल है इन भ्रष्ट बेईमान चंद मुट्ठी भर शासकीय कर्मचारियों का जिसके वजह से बड़ी संख्या में लोग पर उंगली उठने लगती है पंचशील नगर में बहुत बड़ी संख्या में ईमानदार कर्मठ जुझारू लोग हैं जो राष्ट्र लेवल पर काम करते हैं उनके दामन पर भी छूटे उछलने लगते हैं उसे देखते हुए मात्र इक्का-दुक्का भ्रष्ट बेईमान भ्रष्टाचार मक्कार लोग जो मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में बैठे हुए हैं उन मकानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल क्यों कुंभकरण की नींद हमेशा ही सोते रहता है शाम को 6:30 और 7:00 बजे के लगभग लाइट चालू हो जाना चाहिए सुबह दिन निकलते ही लगभग 5:15 बजे विद्युत विभाग को स्टेट लाइट को विधिवत तरीके से खंभों की  लाइट को बंद कर देना चाहिए यह लापरवाही आए दिन सास की कर्मचारियों की लापरवाही खाली पंचशील नगर में ही नहीं मध्यप्रदेश के साथ कोने-कोने में भी बनी रहती है इस पर सख्ती से कार्यवाही होना चाहिए जो भी एरिया का मुख्य है उसके पैसे कटने चाहिए तब जाकर सबको होश ठिकाने आएगा और विधिवत कार्यवाही हो ऐसा समाज के सभी वरिष्ठओं का मानना है नहीं तो यह पुण्य लोग सरकार को चूना लगाते रहेंगे और सरकार में बैठे सभी सम्माननीय इज्जतदार प्रतिष्ठित कर्मचारियों को बदनाम करते रहेंगे इस वजह से इन लापरवाह पर कार्यवाही हो और अच्छे लोगों का हमेशा सम्मान होते रहना चाहिए हमारे साथ कि कर्मचारियों का धन्यवाद सम्मानीय मध्य प्रदेश के सभी शुभचिंतक ईमानदार लगन शील प्रभारी अधिकारी कर्मचारी का मध्य प्रदेश के तमाम संगठनों के साथ में विनोद सूर्यवंशी प्रधान संपादक न्यू भोजराज टाइम्स अध्यक्ष एमपी प्रेस क्लब भी इनका एक बार सम्मान करना चाहते हैं प्रदेश के सम्मानित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों का जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय जय जय मध्य प्रदेश हिंदुस्तान जिंदाबाद