रीवा 71 मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच समेत 17 लोगों पर केस

रीवा 71 मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच समेत 17 लोगों पर केस
               *रीवा जिले के बसहट गांव में तो बालों में बंद 71 मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच रघुनाथ प्रसाद भाटिया समेत 17 ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है*
          *कमिश्नर ने जांच गठित की जिसने गांव पहुंचकर 71 मवेशियों की मौत की पुष्टि की गई बताया जा रहा है कि फसल को बचाने के लिए किसानों ने इन आवारा मवेशियों को दो बाड़ो में बंद कर दिया था रविवार को तेज दुर्गंध आने पर मवेशियों की मौत की जानकारी सामने आई एक महाशय मवेशी बाड़े में कैद थे बीते दिनों बारिश होने से इन बाड़ो में कीचड़ हो गई ये मवेशी कीचड़ में फंस गए भूसा पानी का भी पर्याप्त इंतजाम ना होने से मवेशी भूख प्यास से भी मर गए ठंड से भी कुछ मवेशियों की मौत की बात सामने आ रही है*