कलचुरी कलार कलवार कलाल भव्य आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन नागपुर ऑरेंज सिटी महाराष्ट्र

🌹🙏🏻🚩🇮🇳🌷  *कलचुरी कलार कलवार कलाल भव्य आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन नागपुर ऑरेंज सिटी महाराष्ट्र के वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति श्री दीपक जयसवाल जी ने अपनी माताजी के याद में पिछले 5 बरसों से निमित्त बिगर रुके निशुल्क हर वर्ष की तरह 4 फरवरी 2020 दिन मंगलवार को इतिहास रच दिया इस स्वर्णिम पल को हिंदुस्तान के कलचुरी कलार समाज ने इतनी बड़ी संख्या में वीवीआईपी विधायक एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री मध्य प्रदेश के मंत्री एवं अनेक विधायक भारतीय जनता पार्टी के श्री दिनेश राय जी मुनमुन विधायक भारतीय जनता पार्टी वह कांग्रेस के मंत्री प्रदीप जयसवाल जी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री श्री रविंद्र जयसवाल जी महाराष्ट्र के अनेक विधायक व देशभर के अनेक राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी सम्मानीय टीम के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए*
  🙏🏻🚩🌹   *यह कार्यक्रम श्री दीपक जयसवाल जी के सौजन्य से राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ महाराष्ट्र प्रदेश नागपुर इकाई के सौजन्य से संपन्न हुआ*
           *देशभर के कलचुरी कलार समाज की अनेक हस्तियां नागपुर ऑरेंज फ्रूट सिटी महाराष्ट्र में कलार कलाल कलवार समाज के सभी वर्गों के प्रभु प्रतिनिधियों से चर्चा 15 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई जैसे पहला विषय*
*क्रमांक नंबर*
1        *राष्ट्रीय स्तर पर कलार समाज का एकीकरण कैसे हो*
2       *आगामी राष्ट्रीय जनगणना के समय सभी समाज बंधुओं ने अपनी जाति का उल्लेख कलार इस नाम से करना है*
 3.     *अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी में पात्रा हेतु विद्यमान क्रीमी लेयर की शर्ते हटाई जाएं*
4.     *माननीय जी रोहिणी सेवा निबंध न्यायमूर्ति अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वर्गीकरण आयोग नई दिल्ली को कलार समाज को केंद्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची के वर्गीकरण के समय हमारी जाति कलार को सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में वर्गीकृत करने हेतु एक आवेदन डॉक्टर संजय जयसवाल के नेतृत्व में सितंबर 2019 में नागपुर के सभी कलार वर्ग ने दिया था उस निवेदन पर हुई प्रगति की जानकारी व इसे आगे बढ़ाने की लिए अगली कार्रवाई क्या हो*
 5.       *नागपुर पुणे मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु जैसे उच्च शिक्षा के केंद्र बने शहरों में कलार समाज के विद्यार्थियों हेतु छात्रावास की व्यवस्था करना*
6.        *प्रत्येक राज्य में समाज के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा व कैरियर मार्गदर्शन हेतु समाज के उच्च पदों पर कार्यरत व सेवानिवृत्त अधिकारियों की एक समिति स्थापित करना जो जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा व केरियर में उनका मार्गदर्शन करें*
7.       *शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज बंधुओं को समय पर मिले इस हेतु जिला स्तर पर एक समिति कार्य करें जो विशेषकर ग्रामीण समाज बंधुओं की शिक्षा स्वास्थ्य हॉस्पिटल डॉक्टरी परामर्श संबंधित मदद करें शासकीय कामों में आ रही अड़चनों में सहायता करें*
8.       *व्यवसाय कारोबार बिजनेस में भलीभांति स्थापित व्यवसाई यू व उद्योगपतियों की एक समिति बनाई जाए जो समाज के नवयुवक ओ के स्टार्टअप व्यवसाई उद्योग व्यापार कारोबार शुरू करने में मार्गदर्शन करें व सहयोग करें*
9.         *राजनीति के क्षेत्र में कलचुरी समाज के जो बंधु मंत्री राज्य मंत्री सांसद विधायक एवं अन्य क्षेत्र में जनप्रतिनिधि है उनकी एक समिति हो जो राजनीति के क्षेत्र में केरियर बनाने की इच्छा रखने वाले समाज के नव युवकों को उचित मार्गदर्शन व सहायता प्रदान करें इससे राजनीति के क्षेत्र में कलार समाज की सहभागीता हिस्सेदारी बढ़ेगी*
10.           *ऊर्जा बिजली की बचत सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर हमारे विवाह समारोह रात्रि के वजह दिन में आयोजित करने का आग्रह है इससे हमारी माताओं बहनों और बहुओं की सुरक्षा की चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी आतिशबाजी पर फिजूल खर्च ना हो*
11.       *अंगदान हेतु समाज बंधुओं को प्रोत्साहित किया जाए*
12.       *जाहिर मृत्यु भोज की कुप्रथा को बंद करने हेतु आग्रह करना*
13.        *देश की राजधानी दिल्ली में कलार समाज का एक भवन निर्मित हो*
14.      *प्रत्येक शहर में एक आपातकालीन सहायता टीम इमरजेंसी रिस्पांस टीम हो जिसमें तीन या चार सदस्य हो ज़िद के मोबाइल कांटेक्ट नंबर सभी शहरों की आपातकालीन सहायता टीम के पास हो कलार समाज के किसी बंधुओं बहनों को उस शहर में आपातकालीन सहायता की जरूरत पड़े तो वह अपने शहर के संपर्क करके उनकी सहायता प्राप्त कर सके*
15.        *एमपी की सिवनी बालाघाट जिले के व महाराष्ट्र के अमरावती जिले में झरिया कलार समाज के निवासियों के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट में जाति तेली लिखी है वास्तविक रूप में वे कलार हैं लेकिन तेली जाति का उल्लेख होने की वजह से उन्हें कलार समाज को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही है इसमें सुधार कैसे हो*
           *इन्हीं सब बिंदुओं पर गंभीर चर्चा आदर्श विवाह की बारात का स्वागत वीवीआइपी लो जो देश भर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आए हुए थे उन्होंने बारातियों का भव्य स्वागत किया उसके बाद मंच पर जितने भी वीआईपी आए थे उनका स्वागत हुआ स्वागत के बाद सभी वीआईपी लोगों ने वर-वधू को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद दिया जिसमें परम श्रद्धेय श्री दीपक जयसवाल जी एवं भाभी जी कुछ क्षणों के लिए ही स्टेज पर आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे नागपुर पहुंचे सभी अतिथियों ने श्री दीपक जयसवाल जी को मंच पर बुलाने के लिए बहुत आग्रह किया कि आप इस महत्वपूर्ण समिति के बहुत ही संघर्षशील मार्गदर्शन एवं संपूर्ण तरीके से आपका योगदान है आप स्टेज पर बैठे मगर उन्होंने बैठने के लिए हामी नहीं भरी मगर कुछ क्षणों के लिए आए और वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए यहां कहा कि यह सब मेरी बेटियां हैं आप मिलजुल कर को अच्छा काम करें हम कलार लोग हैं दारू पिलाते हैं पीते नहीं हैं जो दारू पीकर आए तो उन्हें घर में ना आने दे ऐसा भी उन्होंने अपने शॉर्ट भाषण में आशीर्वाद देते वक्त याद दिलाया*
        *नागपुर के इस भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों में जिला भोपाल के सर्वप्रथम कल्चुरी कलार समाज के श्री प्रदीप राय अध्यक्ष भोपाल कलचुरी कलार समाज के सदस्य श्री शंकरलाल राय ओपी चोकसे राजाराम शिवहरे विनोद सूर्यवंशी पत्रकार न्यू भोजराज टाइम्स अध्यक्ष एमपी प्रेस क्लब भोपाल एवं विनोद चोकसे जी और अनिल राय और मध्यप्रदेश विधानसभा के अति महत्वपूर्ण सदस्य भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन शिवनी लखनादौन के गौरव भोपाल से नागपुर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ महाराष्ट्र प्रदेश नागपुर इकाई में सम्मिलित होने के लिए बैतूल के कांग्रेस कलचुरी कलार समाज के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र जायसवाल जी और इंदौर मध्य प्रदेश से अर्चना जयसवाल जी कांग्रेस वरिष्ठ नेता उद्योगपति श्री अशोक जयसवाल जी मुकेश भैया इंदौर से जो हर कार्यक्रम में निष्पक्षता के साथ खड़े हो के साथ देते हैं उज्जैन के श्री राजेश राय पत्रकार और मुंबई शहर से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल चंद गुप्ता जी उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री रविंद्र जयसवाल जी मध्य प्रदेश के मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल जी और बड़ी संख्या में देशभर से आए राजा चौधरी मुंबई के संतोष जयसवाल जी पटना बिहार अमरावती इलाहाबाद राजस्थान दिल्ली मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रमिला राय आशीष जैस्वाल इलाहाबाद से गुजरात और अमरावती महाराष्ट्र औरंगाबाद एवं कोलकाता राजकुमार जयसवाल जी राजदीप गुप्ता मुंबई अजय जयसवाल लोग उपस्थित थे मंच से वर वधू को बधाई देने के बाद भोजन करते वक्त परिचय सम्मेलन चल रहा था उसके बाद सभी प्रमुख प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद फेडरेशन बनाने की बात बताई गई देश भर की सभी इकाईयों को एक करने के बाद फेडरेशन का निर्माण हो सकता है इस पर भी लोगों ने अपनी सहमति दी उसके बाद सभी मेहमान अपने अपने शहर के लिए रवाना हुए*
🚩🌹🙏🏻  *श्री दीपक जयसवाल नागपुर के सौजन्य राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ महाराष्ट्र प्रदेश इकाई नागपुर का सहृदय धन्यवाद घर पर हैं संपूर्ण भारतवर्ष की ओर से ऐसे मां के लाल का हम हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हजारों लोगों को अपने महाराष्ट्र के नागपुर में बुलाकर उन्हें स्टेशन व बस स्टेशनों से रिसीव करवाना फिर होटल में रुकवा ना और वहां पर उनका चाय और नाश्ता एवं अन्य तरह से आने-जाने की सुविधा करते हुए इस कार्यक्रम में बुलाना और फिर उनका मंच पर देशभर के लोगों के बीच में सम्मान देना और निमित्त निशुल्क प्रतिवर्ष समाज के पीछे और नीचे के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श विवाह करना कलचुरी कलार समाज के नाम को शिखर पर पहुंचाना और इस प्रकार से एक देश को संदेश देना यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि ऐसे सपूत विरले ही होते हैं जिस मां ने जन्म दिया उस मां के लाल ने उस मां के नाम पर पिछले 5 वर्षों से निशुल्क आदर्श विवाह करवाना शुरू किया है यह कलचुरी कलार समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है हम सब लोग गर्व करते हैं श्री दीपक जयसवाल जी का धन्यवाद और आभार पत्रकार विनोद सूर्यवंशी कलचुरी कलार समाज भोपाल मध्य प्रदेश हमेशा आपका ऋणी रहेगा और आपकी प्रेरणा पूरे देश और विदेश में हमारे समाज के लोग याद रखेंगे भगवान किसी को दौलत कितनी भी दे कोई फर्क नहीं है मगर भगवान से प्रार्थना है कि जो दिल जो हिम्मत जो साथ जो प्रेरणा देने की बात श्री दीपक जयसवाल जी में है हमें और कहीं दिखाई नहीं दी जा रही है जो इतने बड़े पैमाने पर हर कलचुरी कलार समाज के पीछे और नीचे के व्यक्ति का ध्यान रखने वाला कोई ईश्वरी सकती है इनके साथ में भगवान इनको स्वस्थ रखें मस्त रखें और चिंता मुक्त रखें आदरणीय भाभी जी का भी धन्यवाद उनकी बहू बेटे और उनकी सम्मानित बहुत ही आदर्श टीम का हम ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एक एक व्यक्ति पर नजर रख उन्हें सम्मान दिया गया है हम सब मेहमानों के तरफ से आपकी टीम का दिल से स्वागत करते हैं और धन्यवाद करते हैं भगवान सहस्त्रबाहु आपको इसी प्रकार आशीर्वाद देते रहें और प्रेम प्यार वरलक्ष्मी बरसते रहे आपके चारों तरफ श्री दीपक जयसवाल जी आदरणीय भाभी जी एवं बच्चे वह आपकी टीम को एक नहीं अनेक अनेक बार धन्यवाद आभार विनोद सूर्यवंशी भोपाल मध्य प्रदेश कांटेक्ट नंबर 98935 23454 बहुत धन्यवाद🌹🚩🙏🏻*